शोभित जैन
तारीखों के बदलने का क्या जश्न मनाएं,
कभी हालात बदलेंगे को सोचा जायेगा !!


शोभित जैन
खुशियों की उम्मीद तो पहले ही दफ़न हो गयी,
अब तो ये दर्द है कि कोई दर्द नहीं होता !!
शोभित जैन
तमन्ना--ख़ुशी है मगर तन्हाई बहुत है ,
हम-कदम बनना चाहते हो मगर खाई बहुत है !!
ख़ुशी के एक पल से भी अब डर सा लगता है,
जानता जो हूँ, कि कीमत दुखदायी बहुत है !!
शोभित जैन
सच है, अकेले में तेरी बहुत याद आती है !
दर्द है, यादों में तू अकेले नहीं आती !!
शोभित जैन
बहुत आसाँ है जिस्मो--जाँ हासिल करना,
बहुत मुश्किल है दिल--गुमाँ हासिल करना
शोभित जैन
टूटे दिल के आईने मैं अपना अक्स ना देखो 'शोभित
तुम्हे अपना चेहरा भी टुकड़े-टुकड़े दिखाई देगा !!
शोभित जैन
जुदाई ही मुकद्दर है तो इतनी दूरी भी देना, खुदा
मैं अगर तडपूं तो उसे दर्द ना हो
!!
शोभित जैन
मेरे अश्कों की कीमत वो जानती है, तभी
हर रोज़ मुझे ये कीमती सौगात देती है ....
शोभित जैन
एक जाये दूजा आ जाये

हैं जी के जंजाल बहुत ॥

मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??


पेट्रोल संग प्याज रुलाये ,

महंगी हो गयी दाल बहुत ॥

मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??


चैन के दो पल मयस्सर नहीं

सर पे सवार हैं काल बहुत ॥

मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??



ऐसा नहीं वैसा होता ,

दिल में हैं सवाल बहुत ॥

मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??