तारीखों के बदलने का क्या जश्न मनाएं,
कभी हालात बदलेंगे को सोचा जायेगा !!
कभी हालात बदलेंगे को सोचा जायेगा !!
हैं जी के जंजाल बहुत ॥
मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??महंगी हो गयी दाल बहुत ॥
मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??चैन के दो पल मयस्सर नहीं
सर पे सवार हैं काल बहुत ॥मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??
दिल में हैं सवाल बहुत ॥
मैं कैसे तुझसे प्यार करूँ ??